
डेहरी ऑन सोन रोहतास
बिहार का विकास कैसे हो इसकी चिंता सिर्फ मुख्यमंत्री ही करते हैं आज बिहार में मूलभूत सुविधाएं जनता को मिल रही है उक्त बातें वरिष्ठ अधिवक्ता सह जदयू के प्रवक्ता बैरिस्टर सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के विकास कार्य सर्वप्रथम सड़क बिजली स्वास्थ्य शिक्षा जैसे कार्य दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज गरीब के बच्चे बच्चियां शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, साथ ही शिक्षा ऋण की व्यवस्था है, छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति, पोशाक राशि बहुत सारी सुविधाएं मिल रही है, बैरिस्टर सिंह ने कहा कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री विकास पुरुष नीतीश कुमार ने कोरोना से मरने वालों परिवार को आर्थिक सहायता 4 लाख रुपया दिया जा रहा है।
पर्यावरण हर घर नल योजना जैसे अनेकों विकास कार्य हो रहे हैं, अब मुख्यमंत्री के निर्देश पर जदयू प्रदेश कार्यालय पटना बिहार सरकार के मंत्री गण प्रत्येक मंगलवार, बुधवार गुरुवार और शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं एवं अन्य लोगों से संवाद स्थापित करेंगे तथा आम जनों की समस्याओं को सुनकर उसका निदान करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि नीतीश सरकार के विकास कार्यों की आमजन तक पहुंचाने की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि पार्टी में उपेंद्र कुशवाहा तथा भगवान सिंह कुशवाहा को आ जाने से पार्टी और मजबूत हो गई।
