बिक्रमगंज(रोहतास) हर्षोउल्लास के साथ पूरे अनुमंडल में 30 अगस्त सोमवार को लोगों ने भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया। इस श्रद्धा भरी पर्व को लेकर बिक्रमगंज अनुमंडल में सैकड़ो मंदिरों को श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण भगवान के जन्म को लेकर जगमग रोशनी और फूल सजावट से सजाया था। साथ ही साथ भक्तों ने भगवान की श्रद्धा में लीन होकर देर शाम से 12 बजे रात तक भजन कीर्तन में भक्ति भाव में विभोर रहें। वही इस पर्व की पुराणिक इतिहास को आज भी लोग याद करते हुए भगवान श्रीकृष्ण के जन्म आगमन को लेकर उपवास कर अर्ध रात्रि को वैदिक मंत्रों के साथ भगवान के पूजा अर्चना में डूबे रहें। जबकि इस अवसर पर प्रखंड बिक्रमगंज के शहर के रजिस्ट्री ऑफिस दुर्गा मंदिर सहित विभिन्न गांवो में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाते हुए मंदिरों व घरों में डोल रख आकर्षक सजावट के साथ जन्मोत्सव पर रामचरितमानस पाठ , ढोलक , झाल , मंजीरा के साथ भजन कीर्तन के साथ पारम्परिक सोहर गीत गायन कार्यक्रम आयोजन किया।