दिनारा (रोहतास) युवा समाजसेवी सह आर के इंटरनेशनल स्कूल दिनारा के निदेशक इंजीनियर अनिल कुमार को दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में थियोफनी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पीएचडी (एजुकेशन) की मानद उपाधि प्रदान की गई। इंजीनियर अनिल कुमार विगत चार-पांच वर्षों से अनवरत कैरियर गाइडेंस देकर ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को सही मार्ग दिखा रहे हैं तथा समाज के बीच रहकर लोगों को बच्चों के कैरियर निर्माण के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं। अभी कोरोना काल में जब सभी डरे सहमें अपने घरों में रह रहे थे, उस समय इंजीनियर डॉक्टर अनिल कुमार ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन वेबीनार के माध्यम से एवं कभी-कभी भौतिक रूप से भी उपस्थित रहकर विद्यार्थियों एवं उनके माता-पिता को काउंसलिंग दे रहे थे l यह वह समय था जब सब कुछ बंद होने एवं अपने बच्चों के भविष्य की चिंताओं को लेकर अभिभावक एवं स्कूल के शिक्षक आदि परिवार जन दुविधा में थे। ज्ञातव्य है कि इंजीनियर अनिल कुमार को थियोफनी विश्वविद्यालय द्वारा इंडिया हैबिटेट सेंटर नई दिल्ली में आयोजित कन्वोकेशन कार्यक्रम में पीएचडी के मानद उपाधि दी गई। थियोफनी विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित होने वाले इंo डॉo अनिल कुमार शाहाबाद के प्रथम व्यक्ति हैं। इंo डॉo अनिल कुमार को पीएचडी की मानद उपाधि शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार एवं अभिनव के द्वारा समाज की सेवा करने के लिए दिया गया है। इंजीनियर डॉ अनिल कुमार को पीएचडी की मानद उपाधि मिलने पर समाज के शिक्षित एवं गणमान्य लोगों एवं अभिभावक गणों उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। जिसमें काशीनाथ सिंह, ठाकुर सिंह, नथुनी सिंह, श्री भगवान सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, अयूब खान, प्रकाशानंद, सुजीत कुमार इत्यादि सम्मिलित हैं। इंo डॉo अनिल कुमार ने अपने माता पिता गुरुजनों मित्रों एवं क्षेत्र वासियों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं साथ ही साथ यह सफलता समस्त दिनारा वासियों को समर्पित किया।