
दिनारा (रोहतास) राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के तहत प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में गुरुवार को पोषण अभियान की सफलता एवं जागरूकता हेतु बाल बिकास परियोजना कार्यालय द्वारा पोषण मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड बिकास पदाधिकारी संजय कुमार दास,बाल बिकास परियोजना पदाधिकारी शशि कुमारी एवं प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वी सुधांशु ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस कार्यक्रम पोषक आहार जैसे अनाज, मौसमी फल एवं हरी पत्तेदार सब्जी पोषण रंगोली बनाई गई तथा कुपोषण एवं कुपोषण जनित बीमारियों से बचाव हेतु सही खान पान पर जोर दिया गया। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शशि कुमारी ने बताया पोषण मेला का आयोजन ग्रामीण अंचलों में अपने परिवेश में मिलने या उगने वाले खाद्य पदार्थो,फल, हरे पतेदार सब्जियां,दूध का नियमित तौर सेवन करने हेतु प्रेरित व जागरूक करना है। प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यरत सेविकाओं एवं सहायिकाओं के द्वारा गर्भवती, धात्री महिलाओं, बच्चों एवं अभिभावकों को सही पोषण के बारे जानकारी दी जा रही है। प्रखंड बिकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह अभियान में की सफलता में आंगनबाड़ी केंद्रों की महत्वपूर्ण भूमिका है। ग्रामीण परिवेश में मिलने व उगने वाले सुलभ पोषक आहार के बारे में धात्री माताओं एवं अभिभावकों को जागरूक कर कुपोषण एवं कुपोषण जनित रोगों से छुटकारा मिल सकता है। इस अवसर पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रवन्धक मो शमशाद अहमद, प्रखंड स्वास्थ्य प्रशिक्षक अनिल कुमार, केअर इंडिया के प्रखंड समन्वयक अखिलेश कुमार, महिला पर्यवेक्षिका ज्योति कुमारी प्रथम एवं द्वितीय, सरोज कुमारी, फूल कुमारी, प्रखंड परियोजना सहायक नबाब अकबर, प्रखंड समन्वयक प्रदीप कुमार, सेविका रेनु कुमारी, सीता देवी, उषा कुमारी, नीलू कुमारी, रीता कुमारी, बसन्ती कुमारी, मनोरमा कुमारी सहित काफी संख्या में सेविकाएं मौजूद थी।