सासाराम में चार पुलिसकर्मी को अवैध रिश्वत लेने के आरोप में हुई गिरफ्तारी
रोहतास पुलिस ने सासाराम नगर थाना क्षेत्र से चार पुलिसकर्मियों को शराब के मामले में केस नहीं करने और तस्करों को लाभ पहुंचाने के मामले में गिरफ्तार किया है. एसपी आशीष भारती ने बताया उत्साद विभाग के कर्मी मामले को रफा दफा करने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस को मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी की गई. इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.
तुतला भवानी पहुंचे मंत्री अशोक चौधरी, की पूजा अर्चना
बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी आज माँ तुतलेश्वरी धाम दर्शन करने पहुँचे । इसी क्रम में जदयू के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने तिलौथू प्रखंड स्थित तिलौथू बाजार में उनका स्वागत किया। मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष अरुण राम, दिलीप कुमार, वारिस अली, पिंटू कुमार बारी, असलम अंसारी आदि मौजूद थे।
मंत्री अशोक चौधरी ने सासाराम समराहणालय में की बैठक, विभागीय कार्यों की ली जानकारी
जिले के प्रभारी मंत्री सह भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी द्वारा बाढ़, सुखाड़, अतिवृष्टि, अनावृष्टि, खाद की उपलब्धता, सिंचाई, सोन बराज में जलस्तर, जिले का वाटर टेबल, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, जिला स्वास्थ्य समिति, आपदा प्रबंधन विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की गई एवं कई आवश्यक निर्देश दिए गए. इस दौरान जिले के विधायक, डीएम, एसपी के अलावा सभी अधिकारी मौजूद रहे.
डेहरी नगर परिषद में बैंक प्रबंधकों के साथ अधिकारियों ने की बैठक
डेहरी नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को कार्यपालक पदाधिकारी की मौजूदगी में सभी बैंको के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. इस दौरान DAY-NULM के अंतर्गत PM SVAnidhi, स्वरोजगार हेतु ऋण, मुद्रा ऋण, स्वयं सहायता समूह, आदि से संबंधित टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक में चर्चा हुई
डेहरी की मुख्य पार्षद के घर पर गणेश भगवान की हुई पुजा अर्चना
डेहरी की मुख्य पार्षद विशाखा सिंह मूल रूप से महाराष्ट्र की रहने वाली है. हर साल उनके घर पर विध्नविनाशक गणपति की पुजा होती है. इस बार भी बुधवार को इसका आयोजन किया गया. इस दौरान शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे.
डेहरी बाजार से एसडीओ के निर्देश पर हटाया गया अतिक्रमण
अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर बुधवार की शाम मुख्य बाजार की सड़क पर लगाए गए दुकानों को प्रशासन द्वारा हटाया गया । मंगलवार को ही अनुमंडल प्रशासन द्वारा मुख्य बाजार से दुकानों को हटाने की सूचना ध्वनि विस्तारक यंत्र से दी गई थी और बुधवार की सुबह भी ध्वनि विस्तारक यंत्र पर दुकानों को हटाने की सूचना दी गई। जिस पर प्रशासन ने सख्ती बरतते ही पूरा बाजार खाली हो गया।
आकाशवाणी सासाराम में समपन्न हुआ हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह
आकाशवाणी सासाराम में हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस दौरान आकाशवाणी में हिंदी के विकास के लिए संकल्प लिया गया। हिंदी में अधिक से अधिक काम-काज हो इस हेतु अधिकारी-कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। इनमें शब्दानुवाद, टिप्पण एवं प्रारूपण तथा निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन तीनों प्रतियोगिताओं में किसी दो प्रतियोगिता में ही किसी अधिकारी और कर्मचारी को भाग लेने की बाध्यता रखी गई थी।
सीनियर वकील उमाशंकर पाण्डेय ने किया नए एसडीपीओ का स्वागत
ब्यूटी विद ब्रेन के तौर पर सोशल मीडिया पर लोकप्रिय डेहरी की नई एसडीपीओ ननवजोत सिम्मी के पदस्थापन के बाद डेहरी के सीनियर वकील और विधिक संघ के पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय उर्फ मुटुर पाण्डेय ने वकीलों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की. इस दौरान उनका बुके देकर स्वागत किया गया.
हॉकर्स युनियन की नई कमिटी गठित, मिली बधाईयां
ऑल इंडिया हॉकर्स फोरम के संगठनात्मक ढांचे और भावी रणनीतियों को अमली जामा पहनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कोर कमिटी बनाई गई है जिसमे सर्व सम्मति से नितिन चौधरी जी को अध्यक्ष,इरफान अहमद को महासचिव चुना गया है. जिसपर जन नेता आजाद हुसैन,विजेंद्र केसरी,रूपेश श्रीवास्तव,ददन जी पांडेय, संजय कुमार तिवारी,बालमुकुंद प्रसाद,गोपाल ठाकुर,रमाशंकर सिंह,ददन पासवान, विनय चंचल, आदि ने बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि फुटपाथ विक्रेताओं की लड़ाई को अब सम्मानजनक ढंग से लड़ा जाएगा और इन्हे सरकारी सुविधाओं से लैस करने में तेजी आयेगी.
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम शुरू, 21 सितंबर तक जारी रहेगा अभियान
जिले में आज से शुरू होने वाले कृमि रोग उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की तैयारी पुरी कर ली गई है। इसके लिए प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर पर प्रशिक्षण आदि का काम समाप्त कर लिया गया है। अभियान को सफल बनाने में जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को भी प्रशिक्षित किया जा चुका है। जिसमें उन्हें अभियान की बारीकियों व दवाओं के खिलाने के संबंध में पूरी जानकारी दी गई। साथ ही, मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान के तहत लाभुकों को डीईसी व अल्बेंडाजोल की गोली खिलाने के साथ साथ कृमिरोग व फाइलेरिया से बचाव के लिए लोगों को दी जाने वाली जानकारी से अवगत कराया गया। इस दौरान अलग-अलग उम्र के लोगों को दवा खिलाने के नियमों की जानकारी दी गई है।
बिक्रमगंज SDPO राजकुमार की विदाई समारोह आयोजित, भावुक दिखे लोग
बिक्रमगंज अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी राजकुमार की विदाई सामारोह में भावुक दिखे लोग। विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार की देर शाम शहर के आरा रोड़ स्थित एक उत्सव भवन में किया गया। जिसमें अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों से प्रशासनिक पदाधिकारी सहित अन्य विभाग के सरकारी कर्मी उपस्थित थे। जिस विदाई समरोह मौके पर कर्मियों ने एसडीपीओ राजकुमार को फूल-माला पहना उन्हें अंग वस्त्र , बुके व मोमेंटो देकर भावभीनी पूर्वक विदाई दी।