सासाराम (रोहतास) जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पूर्ण कालिक सचिव के पद पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 21 श्री अमित राज ने सोमवार को अपना योगदान दिया। इसके पूर्व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पूर्ण कालिक सचिव श्री उमाशंकर के द्वारा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 11 के पद पर योगदान करने पर 16 अप्रैल 2021 से प्रभारी सचिव के रूप में सब जज आठ श्री विवेक कुमार सिंह कार्यरत थे। उच्च न्यायालय पटना के द्वारा 18 सितम्बर को किए गए नोटिफिकेशन के बाद पूर्ण कालिक सचिव के पद पर श्री अमित राज ने सोमवार को अपना योगदान दिया। वहीं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 21 श्री अमित राज के द्वारा एडीजे 21 का प्रभार एडीजे पांच श्री नितिन कौशिक को दिया गया। योगदान के मौके पर निरन्तर लोक अदालत के न्यायिक सदस्य श्री रामरंग तिवारी, एडीजे 9 श्री आनंद विश्वास धर दुबे, एडीजे 11 श्री उमाशंकर, एडीजे 19 श्री पुनीत मालवीय, जिला के सहायक प्रोवेशन पदाधिकारी चंद्रकांत मणि एवं रजनीश राय सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभी कर्मी मौजूद रहे।