
सासाराम (रोहतास) जिले के रुद्रपुरा स्थित ब्राजील की संस्था डेमियन फाउंडेशन द्वारा वित्त पोषित आदर्श कुष्ट नियंत्रण इकाई में भर्ती मरीजों के बीच आज कम्बल वितरण किया गया। नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस अली इमाम ने सभी मरीजों को अपनी तरफ से कम्बल देते हुए कहा कि कुष्ट से पीड़ित मरीजों को समाज में अधिक सहयोग की जरूरत है।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में फिर से नए भर्ती मरीजों को सहयोग के रूप में जरूरी वस्तुएँ मुहैय्या कराते रहूंगा। नर सेवा को नारायण सेवा बताते हुए डॉक्टर अली ने कहा कि कुष्ट से अंग प्रभावित हुए मरीजों का उपचार करना पुण्य का कार्य है। इस अवसर पर कुष्ट नियंत्रण इकाई रुद्रपुरा के चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिनारायण पांडेय एवं डॉ अंशु कृतवास, परियोजना प्रबंधक नरेन्द्र कुमार मिश्रा, एन एम सी एच के चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय के वशिष्ठ नारायण सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि कुष्ट नियंत्रण इकाई में राज्य के विभिन्न जिलों से कुष्ट के कारण अंग प्रभावित होने वाले मरीजों को ऑपरेशन कर के उन्हें फिर से नई जिंदगी दिया जाता है। प्रत्येक वर्ष सैकड़ों मरीज यहां आकर निःशुल्क सेवा प्राप्त करते हैं।मरीजो को आने जाने एवं रहने खाने की व्यवस्था भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा किया जाता है।
