- अभियान चलाकर की मोबाईल की गई बरादम : एसपी
गढ़वा के पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा के निर्देश पर जिले के विभिन्न थानों में विशेष अभियान चलाकर एक वर्ष में गुम हुए 85 मोबाइल पुलिस ने बरामद की है। मोबाइल गुम होने के बाद पीड़िता ने थाना में सन्हा दर्ज कराया था। गढ़वा थाना में अधिक मोबाइल गुम होने का सन्हा दर्ज कराया गया था। इस अभियान में गढ़वा पुलिस ने 21 मोबाइल बरामद किया हैं। जबकि डंडई पुलिस 6, मेराल पुलिस 6, डंडा पुलिस एक, कांडी पुलिस 8, बरडीहा पुलिस चार, श्रीबंशीधर नगर पुलिस सात, रमना पुलिस एक, विशुनपुरा पुलिस पांच, धुरकी पुलिस चार, भवनाथपुर पुलिस तीन, केतार पुलिस दो, हरिहरपुर ओपी दो, भंडरिया पुलिस चार, रंका पुलिस चार, रमकंडा पुलिस तीन व बड़गड़ ओपी तीन मोबाइल फोन बरामद किया है। बुधवार को एसपी अंजनी कुमार झा ने गढ़वा थाना में पहुंचकर जिनका मोबाइल था उनको दिया। इस मौके पर एसपी ने कहा कि जो मोबाइल गुम होता है तो बहुत जल्द नहीं मिलने पाता हैं। इसकी को देखते हुए सभी थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिया गया था कि अपने- अपने थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर गुम हुए मोबाइल को बरामद किया जाए। इसकी को देखते हुए पूरे जिले में 85 गुम हुए मोबाइल बरामद किया गया हैं। एसपी ने कहा कि जिनका मोबाइल गुम हुआ था वे सनहा दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिये थे। उसी के आधार पर जिनका मोबाइल मिला है उनको थाना बुलाकर दिया जा रहा हैं। एसपी ने कहा कि इस तरह का अभियान हमेशा चलाया जाएगा। इस मौके पर इंस्पेक्टर सह गढ़वा थाना प्रभारी कृष्णा कुमार, पुअनि कृष्णा कुमार कुश्वाहा, राजू उरांव एसआई अभिमन्यु सिंह, सनमुख राम सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।