
- स्वस्थ समाज निर्माण में योग की होती है अहम भूमिका : राज चौधरी
- जब परिंदों के हौसलों में शिद्दत होती है तो आसमान भी अपना कद झुकाने लगता है : राजेश्वर राज
सासाराम (रोहतास) क्रीड़ा भारती, दक्षिण बिहार प्रांत कार्यकारिणी एवं विभिन्न जिलों के अध्यक्ष एवं मंत्री का वर्चुअल बैठक संपन्न हुआ। बतौर मुख्य अतिथि क्रीड़ा भारती के अखिल भारतीय महामंत्री राज चौधरी जी ने कैलिफोर्निया, अमेरिका से इस वर्चुअल बैठक में शामिल होकर सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।क्रीड़ा भारती रोहतास के रवि भूषण पांडेय ने बताया कि श्री चौधरी साहब ने क्रीड़ा भारती के 5 सूत्री कार्यक्रम में से निकट भविष्य फरवरी माह में आने वाले दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम सूर्य- नमस्कार एवं क्रीड़ा -ज्ञान परीक्षा की चर्चा करते हुए कहा कि इन दोनों ही कार्यक्रमों में सिर्फ छात्रों को ही नहीं समाज के प्रत्येक उम्र और प्रत्येक वर्ग के लोगों को शामिल कराने हेतु प्रयत्न करना है। साथ ही मातृशक्ति को भी बढ़ -चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रचारित एवं प्रेरित करना है।क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।स्वस्थ समाज निर्माण में योग की अहम भूमिका होती है।
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्रीड़ा भारती, बिहार प्रांत के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजेश्वर राज जी ने कहा कि क्रीड़ा भारती जिला सम्मेलन प्रत्येक जिला में 25 और 26 दिसंबर को करना तय हुआ है। स्वतंत्रता के 75 वर्ष पर अमृत महोत्सव की तैयारी भी करनी है। दिव्यांग जनों के कल्याण हेतु संवेदना के साथ चिंतन करना है और दिव्यांग प्रमुख भी बनाना है। कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए अध्यक्ष जी ने कहा कि जब परिंदों के हौसलों में शिद्दत होती है तो आसमान भी अपना कद झुकाने लगता है। हम सभी कार्यकर्ता पूरे तन -मन से कार्यक्रम को सफल
बना कर राष्ट्र के नागरिकों के विकास को गति प्रदान करें। कार्यक्रम का शुभारंभ क्रीड़ा भारती खेल गीत से किया गया। सफल संचालन क्रीड़ा भारती, जिला बक्सर अध्यक्ष डॉ रमेश कुमार द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन दक्षिण बिहार प्रांत मंत्री अवधेश कुमार द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से क्रीड़ा भारती कैमूर जिला के मंत्री सत्यम कुमार जी, राजशेखर जी, हीरा जी, मो मुख्तार खान, कार्यानंद जी ,सुबोध जी, जय प्रकाश जी, धीरज जी, रोहित जी, राकेश जी, राजेश जी, राजेश पांडे जी, अभय जी, मुकेश जी इत्यादि जुड़कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संकल्पित हुए। कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र द्वारा किया गया।
