
मेदनीनगर (पलामू) झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री के पलामू आगमन के पहले एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष विदेशी पांडेय उर्फ सुजीत पांडेय के द्वारा स्थानीय नियोजन नीति में हिंदी भोजपुरी एवं मगही भाषा को शामिल नहीं करने के खिलाफ मुख्यमंत्री को मांग पत्र देने के लिए घर से निकल रहे थे कि जिला प्रशासन ने उन्हें आरेस्ट कर लिया और उनका मोबाइल को जप्त कर लिया। इस कार्रवाई को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी घोर निंदा करती है भाकपा जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता के समस्याओं को सुनने के लिए डाल्टनगंज आए हुए हैं और उनसे मिलकर मांग पत्र देने के लिए छात्र संघ के लोग घर से चले भी नहीं थे कि छात्र नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से लोकतांत्रिक अधिकार का हनन दर्शाता है। छात्र एवं नौजवानों का मुख्यमंत्री से एक ही मांग है कि स्थानीय नियोजन नीति में भाषा की परीक्षा देने के लिए क्षेत्रीय भाषा में, हिंदी, मगही को नहीं रखा गया है जिसे जोड़ा जाए। स्थानीय भाषा में मगही को जोड़ना केवल छात्रों की मांग ही नहीं बल्कि पलामु प्रमंडल के सभी नागरिकों का मांग है और यह मगही, भोजपुरी एवं हिन्दी भाषा बहुत ही पुरानी भाषा के रूप में यहां बोला जाता है। जिसे स्थानीय नियोजन नीति में शामिल किया जाय।
