
सासाराम (रोहतास) शनिवार को भारतीय जनता पार्टी रोहतास के जिला कार्यसमिति की बैठक मां काली धर्मशाला नोखा में जिलाध्यक्ष सुशील कुमार चंद्रवंशी की अध्यक्षता व महिला सशक्तिकरण की अध्यक्षा व विधानपार्षद श्रीमति निवेदिता सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई।जिलाप्रवक्ता मंगलानंद पाठक द्वारा लिखित राजनीतिक प्रस्ताव को जिला महामंत्री अरुण पांडेय ने कार्यसमिति के समक्ष प्रस्तुत किया। जिसका समर्थन जिला महामंत्री शशिभूषण प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष संतोष पटेल, पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, ई.सत्यनारायण सिंह यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बलिराम मिश्र, जिलामंत्री मीना देवी, डॉ शरत् चंद्र संतोष, हरेन्द्र चंद्रवंशी, अशोक साह आदि ने किया, जिला उपाध्यक्ष संतोष पटेल ने जिन किसानों का किसान कार्ड बना है। उनका पैक्स के वोटर लिस्ट में नाम आना चाहिए तथा बुनियादी विद्यालय बने बंद पड़े भवन में पढ़ाई प्रारंभ होने चाहिए, डॉ शिवनाथ चौधरी, नगर अध्यक्ष सासाराम ने श्रद्धेय अटल जी की प्रतिमा सासाराम में स्थापित करने का प्रस्ताव दिया, नासरीगंज मंडल अध्यक्ष लालबाबू व कनकधीर उपाध्याय ने नासरीगंज पुल व स्थानीय क्षेत्र मे महाविद्यालय के स्थापना का प्रस्ताव रखा। मुख्य राजनीतिक प्रस्ताव में जिला में तीन अनुमंडल मुख्यालय हैं। जिसमें सासाराम जिला मुख्यालय है, इन सभी तीनों प्रमुख नगरों का समुचित और समेकित सौंदर्यीकरण, चिल्ड्रेन पार्क, प्रमुख चौराहों के निकट सामुदायिक सुव्यवस्थित शौचालय, चौराहों पर पीने के पानी की समुचित व्यवस्था, सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट का प्रबंधन, उत्कृष्ट धूल-रहित सफाई व्यवस्था आदि नागरीय व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों। सासाराम जिला मुख्यालय स्थित मां ताराचंडी धाम को केन्द्र बनाकर रोहतास-कैमूर जिला के धार्मिक, ऐतिहासिक, प्राकृतिक, वनाच्छादित जल प्रपात जैसे केन्द्रों को चिन्हित कर, इन्फ्रास्ट्रक्चर (जैसे- सड़क, सामुदायिक केन्द्र, बाजार, पुलिसिंग) आदि का विकास कर पर्यटन को विकसित करना। ताराचंडी से पहाड़ के सड़क को विकसित कर रोहतास गढ़, अधौरा, गुप्ताधाम आदि के कनेक्टिविटी को सुगम और सुरक्षित पर्यटन के योग्य बनाया जाना जहां पर्यटक रात्रि में भी आवागमन कर सकें, इसकी सुनिश्चितता हो। ताराचंडी स्थल से पर्यटक, बस, टैक्सी, टेम्पु आदि से इन विकसित स्थलों पर आवागमन कर सकें इस योग्य परिवेश का निर्माण हो। ताराचंडी स्थल पर होटल, स्वीमिंगपूल, यात्री ठहराव, चिल्ड्रेन पार्क, चिड़ियाघर को विकसित किया जाय। जिससे जिलावासी और उनके बच्चे, जिलांतर्गत विद्यालयीन बच्चे इस ढ़ांचागत विकास का अपने मनोरंजन के साथ शैक्षणिक अनुभव प्राप्त कर सकें ऐसे इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास हो। रोहतास जिला कृषि व औद्यानिक फसलों के उत्पादन एवं दुग्धोत्पादक पशुधन पालन का वृहत्तर केन्द्र है। अतएव यहां वेटरिनरी कॉलेज व कृषि विद्यालय का केन्द्र व मिल्क प्रोसेसिंग युनिट विकसित कर किसानों, पशुपालकों से प्रचुर दुग्ध उत्पादन की संरचना विकसित हो। रोहतास जिला आजादी से पूर्व काल से उद्योग व औद्योगिक खनिज खनन का केन्द्र रहा है और आज भी यहां खनिज संपदा की संभावनाएं हैं जिसे विकसित किया जाय। रोहतास उद्योग पुंज का परिसर अब भारत सरकार की रेलवे मंत्रालय ने लिया है जहां त्वरित कार्यवाही कर औद्योगिक उत्पादन शुरु कराने की व्यवस्था सुनिश्चित हो। इन उपरोक्त विषयों को कार्यसमिति के समक्ष प्रस्तुत करते हुए मैं चाहूंगा की इन सभी प्रस्तावों को विभिन्न संबंधित विभागों से समन्वय कर कार्यान्वित कराने के लिए कम से कम पांच सक्षम एवं अनुभवी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की टीम गठित कर उन्हें यह दायित्व दी जाय। जिस पर अनवरत प्रयास कर उपरोक्त प्रस्ताव व योजनाओं को कार्यान्वित कराया जाय। इन प्रस्तावों को प्रस्तुत कर कार्यसमिति से अपेक्षा करता हूं की इसका समर्थन कर और सुनिश्चित कार्यान्वयन के लिए मार्ग प्रशस्त कर रोहतास जिले को विकसित जिला बनाने के लिए कटिबद्ध होंगे। रोहतास जिला भौगोलिक, ऐतिहासिक व प्राकृतिक दृष्टि से इस योग्य है। यहां से राष्ट्रीय ग्रैंड-ट्रंक रोड, राष्ट्रीय ग्रैंड-कोड लाइन, राष्ट्रीय सोन-नद, राष्ट्रीय पर्वत श्रृंखला, वानिकी क्षेत्र एवं अन्यान्य विभिन्न जलस्त्रोत-जलप्रपात हमारे जिला को प्रकृति से प्राप्त है, यहां दो-दो ऐसे किला हैं रोहिताश्वगढ़ एवं बादलगढ़ या शेरगढ़ जो अद्भुत व अनुपम हैं। अतः हमारा दायित्व है कि
इस प्रस्ताव के कार्यसमिति द्वारा अनुमोदित होने पर इसके कार्यान्वयन की जिम्मेवारी जिलाप्रवक्ता मंगलानंद को भाजपा, रोहतास के अंतर्गत एक उपसमिति बनाकर कार्यान्वित करने का जिलाध्यक्ष ने अपनी अध्यक्षीय भाषण में दिया। मंच संचालन जिलामहामंत्री विजय सिंह ने किया।
जिला अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा होगा जिसे सभी मंडलों के शिवालयों में स्थानीय साधू-संतो के साथ स्थानीय नेता व कार्यकर्ता टेलीविजन पर इस कार्यक्रम को देखेंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिला कार्यसमिति के उपरांत सभी मंडलों में 20 सितंबर तक मंडल कार्यसमिति की बैठक करा लेनी है। जहां जिला से प्रतिनियुक्त जिला पदाधिकारी सभी मंडलों में कार्यक्रमों में भाग लेंगे। बैठक के अंत में हैलीकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत प्रथम सी डी एस विपिन रावत एवं उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत तथा अन्य 12 सेनाधिकारी को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक में प्रमुखतः जिला उपाध्यक्ष परमहंस सिंह, गुलबासो पांडेय, पूनम सिंह, प्रमोद सिंह कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी प्रिंसराज, सुनील कुमार सिंह अधिवक्ता, सत्यनारायण पासवान, धीरज तिवारी, अमृता सिंह, उमेश चौहान, लव मिश्रा, पंकज सिंह, अरुण चौबे, ईनद्रजीत सिंह, संदीप ठाकुर, संजीव गुप्ता, बेचू महतो, मृत्युंजय शुक्ला, उमाशंकर प्रसाद, उदय पांडेय, सुनीता गुप्ता आदि उपस्थित थे।
