
संवाददाता। पुलिस अधीक्षक गढ़वा ने पुलिस केंद्र, गढ़वा में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक तथा थाना प्रभारी भाग लिये। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व में दिए गए निर्देश के आलोक में प्रत्येक माह प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को थाना स्तर पर आयोजित किए जा रहे थाना दिवस की समीक्षा की गई। इस दौरान सभी थाना प्रभारी को संबंधित अंचल पदाधिकारी से सहयोग का अनुरोध करते हुए भूमि विवाद से संबंधित अधिक से अधिक मामलों में विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया । इसके अलावा आगामी क्रिसमस सहित नववर्ष एवं मकर संक्रांति के अवसर पर जिला के विभिन्न पर्यटन स्थल पर अधिक भीड़ की संभावना रहेगी। इसे दृष्टिगत रखते हुए इस प्रकार के सभी पर्यटन स्थलों पर बलों की प्रतिनियुक्ति करते हुए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया। वहीं, क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों यथा सड़क निर्माण इत्यादि परियोजनाओं के सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि किसी भी असामाजिक तत्व, अपराधियों अथवा उग्रवादियों द्वारा विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न न किया जाए । इस दिशा में समय-समय पर आसूचना के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया। विगत माह घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए चोरी/ गृह भेदन/ वाहन चोरी के सभी घटनाओं का उदभेदन करने एवं क्षेत्र में प्रभावी पेट्रोलिंग का निर्देश दिया गया। महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों के विरुद्ध पूर्ण संवेदनशीलता प्रदर्शित करते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। इसके साथ ही लंबित वारंट, स्थाई वारंट, चरित्र सत्यापन की समीक्षा की गई।