
डेहरी ऑन सोन (रोहतास) दरिहट पुलिस ने गुरुवार की देर शाम को नशे की हालत में दो नशेड़ियों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार थाना क्षेत्र के बडकी भडकुडिया गांव के पास दो शराबियों को शराब पीकर हो हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शराबी बिकास कुमार, बिनय कुमार नामक शराबियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। वहीं एक अन्य मामले में थाना क्षेत्र के सोन नदी के डिले से 30 लीटर महुआ शराब को बरामद किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोन नदी में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर 30 लीटर महुआ शराब को बरामद किया है। मौके से धंधेबाज फरार होने में कामयाब हो गए। धंधे वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।