
डेहरी फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा किया गया आयोजन।
डेहरी फोटोग्राफर एसोसिएशन का तीसरा आयोजन संपन्न हुआ। भारी संख्या में फोटोग्राफर मौजूद रहे।
पानी टंकी स्थित एक निजी हॉल में एक सिनेमैटिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पटना से आए प्रशिक्षक विकास कुमार एवं सोहेल अख्तर ने यहां 5 दर्जन से ज्यादा फोटोग्राफरों को फोटोग्राफी का हुनर बताया । समय के हिसाब से फोटोग्राफी भी बदल रही है इसलिए सिनेमैटिक वीडियोग्राफी के डिमांड ज्यादा बढ़ रही गई है। सिनेमैटिक के बारे में इन्होंने बारीकी से समझाया जिससे फोटोग्राफरों में लाभ उठाया पटना से बिहार फोटोग्राफी एसोसिएशन के राजीव कुमार ने लोगों को संगठित होने की बात कही। डेहरी फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष जय प्रकाश मौर्य उर्फ जोगी ने बताया की शहर में यह तीसरा आयोजन है। आगे भी और भी फोटोग्राफरों के स्किल को सुधारने के लिए बड़े पैमाने पर आयोजन किए जाएंगे कार्यक्रम का शुरुआत आगंतुक अतिथियों को माला पहना करके किया गया । कार्यक्रम में संदीप जयसवाल, अजय शर्मा, अशोक कुमार, अरुण कुमार, ऋषि कुमार, जितेंद्र कुमार, राजेंद्र चौधरी, शंभू भगत सहित दर्जनों फोटोग्राफर मौजूद थे।