
डेहरी ऑन सोन (रोहतास) प्रखंड के आयार कोठा गांधी आश्रम के समीप रविवार को डेहरी मंडल भाजपा कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण मंडल अध्यक्ष आनंद कुमार पांडेय ने की। मुख्य अतिथि के रूप में रोहतास जिला अध्यक्ष सुशील कुमार व पूर्व विधायक इं सत्यनारायण सिंह उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत पं दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर की गई तत्पश्चात सामूहिक रूप से वंदे मातरम गाते हुए भारत माता की जय का नारा लगाया गया। मंडल की ओर से आए हुए सभी अतिथियों को माला व अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। 13 पंचायतों से आए हुए शक्ति केंद्र प्रभारियों को बताते हुए कार्यक्रम प्रभारी व जिला महामंत्री शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि बिहार प्रदेश भाजपा द्वारा दी गई फॉर्मेट में 21 सदस्यों का नई बूथ कमेटी संगठन की मजबूती के लिए यथाशीघ्र बनाना है। उसे हर हाल में 25 दिसंबर तक भरकर जिला में जमा कर देना है ताकि समय से पटना कार्यालय भेजा जा सके। फॉर्मेट में एक बूथ पालक, अध्यक्ष, सचिव, बीएलए दो के साथ-साथ दो महिला सदस्यों का होना अनिवार्य है। वही जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने प्रदेश द्वारा दी गई आगामी कार्यक्रमों को समझाते हुए कहा कि हर माह के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम प्रत्येक बूथों पर करना है। इसके अलावा 11 फरवरी 2022 को समर्पण दिवस, 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस, 23 जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस, 25 सितंबर को पं दीनदयाल उपाध्याय का जयंती समारोह तथा 25 दिसंबर 2022 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस मनाने का टास्क सभी बूथ अध्यक्षों को दिया। मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह भोला, भाजपा नेता प्यारेलाल ओझा, किसान मोर्चा के अजय पांडेय, मंडल उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, वार्ड सदस्य रंग बहादुर सिंह, पूर्व वार्ड सदस्य अनिल सिंह, शक्ति केंद्र प्रभारी डॉ ओम प्रकाश गुप्ता, भाजयुमो के प्रखंड अध्यक्ष रवि सिंह, उमाशंकर सिंह, दिग्विजय कुमार उपाध्याय समेत दर्जनों लोग उपस्थित हुए।