
अमझोर थाना अंतर्गत रामडीहरा पंचायत के रूपहथा गांव से बीती रात चोरों ने 14 बकरी चुरा लिया। जिसमें तेज नारायण पासवान का नौ बकरी और देवकी चौधरी के चार बकरी है। यह घटना चितौली में भी घटने वाली थी। लेकिन चोर बहुत सतर्क थे। भागने में सफल हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि इस चोरी में स्कॉर्पियो या बोलेरो गाड़ी का प्रयोग किया गया है। जो शीशा बंद करके बकरी को गायब कर रहे हैं ताकि कोई भी आवाज बाहर ना जा पाए।