
छापेमारी में एसडीओ ने दो लोगों पर लगाया लाखों का जुर्माना
बिक्रमगंज(रोहतास) बिजली चोरी के खिलाफ बिक्रमगंज सहायक विद्युत अभियंता संतन कुमार कौशल ने जांच अभियान तेज कर दिया है। जिस अभियान को लेकर बिलिंग गुणवत्ता की जांच दल टीम का गठन भी किया है। जिसको लेकर 21 दिसंबर मंगलवार को एडीओ ने सूर्यपुरा प्रखंड सहायक अभियंता प्रदीप कुमार प्रजापति व कनीय विद्युत अभियंता सहित अन्य विद्युत कर्मी जांच दल टीम तहत दिनारा प्रखंड के गुनसेज गांव में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी करते हुए गांव निवासी बिजली उपभोक्ता संख्या-223603634265 धर्मेन्द्र सिंह के आटा चक्की मील के परिसर का निरीक्षण करते हुए पाया गया कि विद्युत कनेक्शन होने के बावजूद भी वह मीटर बाईपास कर विद्युत की चोरी कर आटा मील चला रहा था। जिस विद्युत ऊर्जा चोरी मामलें में उसके उपर दो लाख 37 हजार 10 रुपये का आर्थिक दण्ड सहित प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। दूसरी तरफ जांच छापेमारी तहत दिनारा प्रखंड के ही चिलबिला गांव निवासी सरोज चौधरी बिजली उपभोक्ता संख्या-22360055533 द्वारा भी मीटर बाईपास कर अवैध तार जोड़ विद्युत चोरी कर आटा मील चलाया जा रहा था। जिस चोरी मामलें में उसके उपर तीन लाख 22 हजार 115 रुपये जुर्माना सहित उसके खिलाफ स्थानीय दिनारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।