
सासाराम (रोहतास) पटना के मौर्या होटल में शिक्षा सम्मान समारोह बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित किया गया। जिसमें रोहतास जिले से सासाराम अनुमंडल, डेहरी अनुमंडल और बिक्रमगंज अनुमंडल के निजी विद्यालय के शिक्षाविदों को शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए शिक्षा सम्मान समारोह में महामहिम सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया, एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ डी.के. सिंह, बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के द्वारा शिक्षा सम्मान से सम्मानित किया गया। शिक्षक समाज के मार्गदर्शक होते हैं। वे ही किसी समाज के दिशा एवं दशा तय करते हैं। यह बातें बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित शिक्षा सम्मान समारोह में सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया ने कही। समारोह में आए अतिथियों का स्वागत एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ डी.के. सिंह ने किया उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा के विकास में निजी विद्यालयों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। इस मौके पर रोहतास जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान दे रहे राज्य के कोने-कोने से आए विभिन्न स्कूलों के निदेशक को राज्यपाल द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।