
- आँनलाइन की प्रक्रिया हुई पूर्ण डेहरी ऑन सोन (रोहतास)
डिहरी -डालमियानगर नगर परिषद कार्यालय में 15 जनवरी 2022 से आम नागरिकों का संपत्ति कर जमा करने हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ कर रही है, जिससे आम नागरिक घर बैठे संपत्ति कर का भुगतान कर सकते हैं साथ ही कार्यालय द्वारा पॉश मशीन एवं क्यूआर कोड से संपत्ति कर का भुगतान करने की व्यवस्था प्रारंभ करने जा रही है, जिसके द्वारा आमजन डिजिटली भुगतान भी कर सकते हैं, उक्त कार्य हेतु बुधवार को नगर परिषद कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें एचडीएफसी बैंक के द्वारा कर संग्रहक एवं अन्य कार्यालय कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। नगर परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र के आम नागरिकों को कर जमा करने में दिक्कत हो रहा था इससे छुटकारा मिलेगा तथा परेशान टैक्स जमा करने वाले नागरिकों को सुविधा के लिए अब ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की जा रही है जिससे घर बैठे ही घर का टैक्स जमा कर सकते हैं नगर परिषद का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।