
दुर्गावती (कैमूर) प्रखंड क्षेत्र के नई बस्ती गांव में मुख्य सड़क पर जलजमाव से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर लोगों के द्वारा कई बार जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन अभी तक उसके ऊपर किसी के द्वारा पहल नहीं किया गया । जलजमाव की समस्या को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन के द्वारा इस समस्या के ऊपर पहल नहीं किया गया तो हम लोग विवश होकर सड़क को जाम कर देंग। बताते चलें कि कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत नई बस्ती गांव मे दुर्गावती चैनपुर पथ पर जलजमाव के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि इस सड़क से दिन-रात काफी संख्या में वाहनों का आवागमन लगा रहता है जिससे रोड के बगल से भी चलने पर गाड़ियों की तेज रफ्तार के कारण लोगों के ऊपर पानी का छिटा पड़ता है इससे लोगों को काफी परेशानी और दिक्कत होती है। बता दें कि व्यस्ततम मार्ग पर जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण पानी जमा रहता है इतना ही नहीं इसी पानी से होकर गांव के बच्चे बुजुर्ग एवं महिलाएं प्रतिदिन आते जाते हैं। पानी के जमाव के कारण संक्रमित बीमारी फैलने का खतरा बढ़ रहा है ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग किया है कि पानी की निकासी करके इस जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने का काम किया जाए यदि प्रशासन के द्वारा इस समस्या को लेकर पहल नहीं किया जाता है तो ग्रामीणों ने सड़क जाम कर भारी जन आंदोलन करने की चेतावनी दी है।