
जिले की अग्रणी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अभिनव कला संगम एवं श्रम विभाग डालमियानगर के संयुक्त तत्वधान में डेहरी स्टेशन रोड स्थित एक निजी साइबर जोन साइबर कैफे में ई पोर्टल पर निः शुल्क निबंधन एवं निःशुल्क ई श्रम कार्ड कार्ड वितरण का 13 दिवसीय शिविर आयोजित किया गया है जिस की तिथि 24-12-2021 से 5-12-2022 तक पूरी तरह से निःशुल्क है कोई देय राशि नहीं होगी अ.क.स के सचिव नंदन कुमार ने बताया शिविर का उद्घाटन श्रम अधीक्षक श्री सत्य प्रकाश जी सहित अ.क.स के सदस्य एवं पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया वही श्रम अधीक्षक श्री सत्य प्रकाश जी ने कहा जिले में असंगठित मजदूरों की निबंधन प्रक्रिया में तेजी लाने और वैसे कामगारों का सरकारी योजनाओं से सीधे जुड़ सके और उन्हें ससमय समुचित सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए श्रम संसाधन विभाग एवं अभिनव कला संगम परिवार के संयुक्त तत्वधान में यह शिविर आयोजित किया गया है ई पोर्टल पर निबंधन की प्रक्रिया पूरी तरह से निःशुल्क है और ई- श्रम कार्ड भी निः शुल्क वितरण किया जाएगा इसके लिए अभिनव कला संगम परिवार के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी का सहयोग सराहनीय है उनके सामाजिक कार्यों के प्रति उनके दायित्व उनके सहयोग के लिए उनका धन्यवाद दे रहे हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं
उद्घाटन में उपस्थित
संजय सिंह बाला, नागेश्वर सिंह, कीर्तन श्रीवास्तव, शिव प्रसाद गुप्ता , रवि तिवारी मुकेश राज , उमेश कुमार सिंह , संजय कुमार गुप्ता ,अमित कुमार गुप्ता ,
ददन प्रसाद गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे.