संवाददाता, सासाराम।
सासाराम में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाज सुधार कार्यक्रम में नौहट्टा के जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक चौबे के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने पांच सूत्री मांग पत्र के साथ कहा कि सर पहाड़ी क्षेत्र के लोगों की नियति को बदलिए।अंग्रेजी हुकूमत से मुक्त होने के बाद दस्यु सरगनाओं का राजपाट उसके बाद नक्सलियों का गढ़ रहा यह इलाका।अब जब लाल आतंक से आजाद हुआ फिर भी यहाँ की सर्वांगीण विकास नही हो पाई।पहाड़ी गांव से लेकर पहाड़ी के तराई में बसे गांव के लोगो का जीवन पटरी पर नही आया है।पहाड़ी गांवो में आज भी लोग दुर्गम घाटी के सहारे आते जाते है।वही यहां के मैदानी क्षेत्र के लोग नाव के सहारे सोन नदी पार करते है।नब्बे के दशक तक एक एक कर सभी कल कारखाने बन्द होने से यहां के सभी खदान परिसमापन में चले गए। मांग पत्र में कहा गया है कि प्रखंड क्षेत्र के लोग खेती बारी कर अपना जीवन यापन करते है लेकिन सिचाई के लिए समुचित व्यवस्था नही है।यहाँ के किसान सिचाई के लिए बिजली पर आश्रित है।यहां लघु सिंचाई योजना के तहत हीरा बोरिंग की आवश्यकता है।हीरा बोरिंग होने से खेत के पटवन करने में आसानी होगी।
कोरोना महामारी के कारण दूसरे प्रदेश में काम कर जीवन यापन करने वाले कामगार मजदूर बेरोजगारी के मार झेल रहे है।प्रखंड क्षेत्र में कामगार मजदूरों की संख्या अच्छी खासी है।यहाँ लघु उद्योग लगने से बेरोजगारों को रोजगार मिल जाएगा।
पूर्व के वर्षों में यहां वनवासी सेवा केंद्र खादी भंडार संचालित था।यह भी वर्षो से बंद पड़ा है।: इसके अलावा रोहतासगढ़ किले पर पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए जरूरी प्रयास करने चाहिए दीपक चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री बिहार के विकास के लिए कृत संकल्पित उनके नेतृत्व पर पहाड़ी इलाके और नोहटा और रोहतास प्रखंड में रहने वाले लोगों को बड़ा भरोसा है उन्होंने कहा कि इलाके में खनन की बहुत सारी संभावना है कई सीमेंट फैक्ट्री भी लगाई जा सकती है इसके लिए भी अगर सार्थक पहल हो तो पहाड़ी इलाकों के अलावा नौहट्टा रोहतास प्रखंड की नियति बदल सकती है उन्होंने कहा कि वन विभाग के पेच के कारण यदुनाथ पुर से डूमर खोहा होते हुए यूपी बॉर्डर तक जाने वाली 13 किलोमीटर सड़क का निर्माण अभी तक शुरू नहीं हो सका इसके लिए भी जरूरी दिशा निर्देश देने की अपील की है ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कॉलेज की शुरुआत कर इलाके के लोगों की शिक्षा की समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि वन विभाग से अनुमति लेकर एक सड़क का निर्माण भी कराया जाए जिससे रोहतास के लोगों को महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश जाने में सुविधा हो सके। उन्होंने कहा कि डूमर खोहा गांव के लोगों को विषम परिस्थिति में इलाज के लिए यूपी या झारखंड जाना पड़ता है यह समस्या भी दूर की जाए पास में पीएचसी की स्थापना की जाए इसके अलावा डूमरखोहा गांव के बच्चों के लिए एक विद्यालय भी शुरू किया जाए।यहां के लोगो को भरोसा है कि आपके कार्यकाल में कधवन जलाशय का भी काम होना तय है ।
मौके पर प्रमोद चन्द्रवंशी,दिलीप तिवारी, रामप्रवेश चन्द्रवंशी, रामधार सिंह, श्यामसुंदर राम ,संजय सिंह खरवार कमलेश लाल राजेश्वर चन्दरबंशी संतोष चौधरी प्रभु कुमार आदि थे।
सीएम सर, पहाड़ी क्षेत्र के लोगों की नियति को बदलिए।
Leave a comment