
सच्ची निष्ठा एवं लग्न के साथ करेगी मुखिया एवं सरपंच विकास व न्याय की काम :- बुचूल सिंह यादव
दरिहट से गोलू कुमार । मंगलवार को डिहरी व अकोढींगोला प्रखंड कार्यालय के सभागार में जीते हुए प्रतिनिधियों प्रखंड विकास पदाधिकारी के मौजूदगी में शपथ दिलाई गई। वहीं उप मुखिया एवं उपसरपंच का भी मतदान कर चुनाव किया गया। बताते चलें कि डेहरी प्रखंड के दरिहट, मझिआंव व बरांव कला पंचायत तथा अकोढींगोला प्रखंड के बलीगांव,बाक़ी व बराढीं पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों ने शपथ लिया। बताते चलें कि दरिहट पंचायत से उप मुखिया और उपसरपंच का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ। वहीं डेहरी प्रखंड के दरिहट पंचायत के उप मुखिया के पद पर आस कुमार पासवान दूसरी बार आसीन हुए। वही कृष्णा पासवान लगातार दूसरी बार निर्विरोध उप सरपंच बने। विदित हो कि आस कुमार पासवान 2011 में पहली बार उपमुखिया चुने गये थे और 2016 में उपमुखिया का चुनाव हार गये थे । लेकिन इस बार फिर उन्होंने निर्विरोध उपमुखिया चुना गया। वही कृष्णा पसावान दूसरी बार लगातार उपसरपंच चुने गये। पंचायत में उपसरपंच व उपमुखिया निर्विरोध चुनाव पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य नथुनी पासवान, मुखिया शारदा देवी, सरपंच सुनीता देवी, बुचुल सिंह यादव, बिपिन बिहारी पांडेय, विपिन बिहारी सिंह, अनिल सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह (त्यागी जी), श्रीकांत पाल, राकेश साव, रवि सिंह,गुडडू प्रसाद, मिठ्ठू सिंह, गोलू कुमार,अशोक कुमार सिंह, राजकुमार चौधरी, मजहर हुसैन, साबिर अंसारी,ललन जी, संजय गुप्ता (पूर्व सरपंच प्रतिनिधि),मंटु पाल,मदन पाल, आदि ने बधाई दिया। वहीं बराव कला पंचायत में ललन उपाध्याय अपने प्रतिद्वंदी को एक वोट से हराकर उपमुखिया चुने गये। मझिआंव पंचायत में सोनाझारी देवी ने अपने प्रतिद्वंदी से बहुत बराबरी के बाद टास में जीतकर उपमुखिया तथा सुभावती देवी उपसरपंच निर्वाचित हुई। बताते चलें कि सोनाझारों देवी दूसरी बार उप मुखिया निर्वाचित हुई है। उप मुखिया एवं उपसरपंच बनते ही लोगों की बधाई का ताता लग गया। और उनके समर्थकों ने फूल माला से स्वागत करते हुए मिठाइयां बांटकर खुशियां बनाया।