डिजिटल टीम, नई दिल्ली. बनारस में चल रहे ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के मुद्दे पर पूरे देश में राजनीतिक दलों के नेताओं की बयानबाजी का सिलसिला जारी है. इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हमारे हिंदू धर्म में कहीं पर भी पत्थर रख दो, एक लाल झंडा रख दो, पीपल के पेड़ के नीचे तो मंदिर बन गया।’ इस दौरान उन्होंने बाबरी मस्जिद में कथित तौर पर रात के अंधेरे में मुर्ति रखने की भी लोगों को याद दिलाई. उन्होंने बुलडोजर को केवल मुस्लिम धर्म के लोगों को डराने के लिए इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस अय़ोध्या में पांच साल की बच्ची के साथ रेप की घटना पर आरोपी के घर पर बुलडोजर नहीं चलता. लेकिन गरीब लोगों के खिलाफ इसका इस्तेमाल हो रहा है. अय़ोध्या दौरे के दौरान सपा के पूर्व विधायक तेज नारायण पांडेय ने उनका स्वागत किया. सपा प्रमुख ने बीजेपी पर ज्ञानवापी का मुद्दा जानबुझकर उठाने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी महंगाई औऱ अन्य जरूरी मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है.