
कुवैत सिटी: कुवैत में बीजेपी नेता नुपुर शर्मा के टिप्पणी के खिलाफ की गई प्रदर्शन प्रवासी को भारी पड़ गई है। वहां की सरकार ने प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले प्रवासियों को निर्वासित करने का फैसला कर लिया है। स्थानीय प्रशासन ने जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन का आयोजन करने वाले फहील क्षेत्र से प्रवासियों को गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, इन प्रदर्शनकारी प्रवासियों को कुवैत के कानून का उल्लंघन करने के इस तरह का निर्णय लिया गया है।
नहीं दी गई है प्रदर्शन की अनुमति
स्थानीय कानून के अनुसार, प्रवासियों को धरना या प्रदर्शन आयोजित करने की अनुमति नहीं मिली है। कानूनी पाबंदी के बावजूद फहील क्षेत्र में रहने वाले कुछ प्रवासियों ने इस कानून को तोड़ा। जिस पर सरकार ने कार्रवाई का निर्णय लिया है। दरअसल, सरकार का यह मानना है कि अगर इसके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो दूसरेदेश के नागरिक भी कानून का उल्लंघन करने लगेंगे।
प्रदर्शनकारी प्रवासियों के दोबारा कुवैत आने पर भी प्रतिबंध
मीडिया रिपोर्टस की माने तो इन्हें जल्द गिरफ्तार करने और जल्द निर्वासन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। संबंधित नागरिकता वाले देश में इन्हें वापस भेजा जाएगा। माना जा रहा है कि वापस उनके कुवैत में प्रवेश पर प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है।
