डेहरी ऑन सोन। दरिगांव थाना पुलिस ने गत गुरुवार की रात्रि ट्रक चालक से ₹52000 लूट कांड के दो अभियुक्तों को 2 मोटरसाइकिल एक मोबाइल तथा लूट के ₹5000 के साथ दबोच कर जेल भेज दिया है ।यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि गुरुवार की रात बनारस से बालू खाली करने के बाद लौट रहे ट्रक चालक से बेलाढी नहर के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार कुछ अपराध कर्मियों द्वारा हथियार के भय दिखाकर ₹52000 लूट लिए गए थे। लूट कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दरिगांव थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम का गठन कर गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर लूट कांड में शामिल कृष्णा कुमार ग्राम चकनवां थाना इंद्रपुरी को ताराचंडी के पास गिरफ्तार कर लिया गया। इसके पास से लूट के ₹5000 ,घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया गया है ।इसकी निशानदेही पर घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त सोनू शर्मा भु तारबंगला थाना डेहरी को एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया ।एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तो ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है । अन्य अपराधियों गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
एसपी ने बताया कि एक अन्य घटना में चेनारी थाना क्षेत्र से अमरजीत कुमार यादव ग्राम चौखंडा थाना चेनारी की अपाचे मोटरसाइकिल लूट के मामले में पुलिस ने करगहर थाना क्षेत्र में छापामारी कर अपराधी छोटू कुमार उर्फ अक्षय कुमार ग्राम थाना करगहर को करगहर थाना के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गुरुवार को इस कांड में संलिप्त एक अन्य अपराधी राहुल कुमार को कैमूर से लूटी गई अपाचे मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है । अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।