
बिक्रमगंज (रोहतास) : स्थानीय एसटी एस एन ग्लोबल स्कूल में शनिवार को वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के लिए बच्चे काफी उत्साहित दिखे। बच्चे करीब 9.10 बजे सुबह कतार में बैठ गए। गर्मी की लंबी छुट्टी के बाद लंबे अंतराल पर विद्यालय पहुंचे बच्चे वैक्सीन लगवाने के लिए उत्साहित थे। हाथ में आधार कार्ड लिए अपनी बारी का इन्तजार कर रहे थे। प्राचार्या रेखा पीवीएस मेनन बच्चों को शांत बैठकर अपनी बारी का इंतजार करने को कह रही थी। करीब 3 -4 मिनट बाद दो बच्चे बिट्टू और विवेक वैक्सीन लगवाने के बाद बाहर आए और कतार के आगे बैठ गए,इस दौरान शेष बच्चे उनसे वैक्सीन लगवाते समय दर्द हो रहा है या नहीं,ये जानने के लिए उत्सुक थे।अभिभावकों का कहना है कि वैक्सीन लगवाना जरूरी है।बच्चे टीका लगाकर फोटो खिंचवाने के लिए उत्साहित थे।
डर नहीं वैक्सीन लगवाने के लिए उत्सुक हूं
आठवीं की छात्रा शकीना खातून ने बताया कि जब बड़ों को वैक्सीन लग रही थी तो हम भी चाह रहे थे कि हमें भी वैक्सीन लगाकर सुरक्षित किया जाए। आज वह दिन आया है तो डर नहीं अच्छा लग रहा है।
माता पिता ने वैक्सीन लगवाने के लिए किया प्रेरित
आठवीं के ही छात्र विवेक ने कहा कि माता पिता ने वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया है। मन में कोई भय नहीं है।
टीका लगवाने से नहीं कोई डर
सातवीं के बिट्टू कुमार ने कहा कि जब छोटे थे तो सुई लगवाने से डर लगता था, अब बड़े हो रहे हैं तो टीका लगवाने से कोई डर नहीं है। यह टीका कोरोना से हमारी रक्षा करेगा। इस अवसर पर अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ ओम प्रकाश, स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार, प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मो अय्यूब खान, स्कूल की प्राचार्या रूबी पीवीएस मेनन, सुधीर आनंद, वेनु गोपाल, विकास राय, अंकु आनंद, अखिलेश कुमार, तनवीर आलम, दिनेश कुमार, सपना सिंह, प्रियंका कुमारी, संतोष सिंह आदि थे।
