सासाराम (रोहतास) कौन कहता है कि आसमां में सुराग नहीं हो सकता, जरा एक पत्थर तो तबियत से उछालोज यारो…. जिले का एकमात्र निःशुल्क संस्थान महावीर क्विज एंड टेस्ट सेंटर के छात्रों ने इस पंक्ति को सच साबित कर दिया। पिछले दिनों बिहार एसएससी में अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों का मेरिट लिस्ट जारी किया गया था। जिसमें से 5 दर्जन से अधिक छात्रों ने महावीर क्विज एंड टेस्ट सेंटर से निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर अपने सपने को साकार किया। संस्था द्वारा सफल छात्रों को सम्मानित करते हुए नैतिकता का पाठ भी पढ़ाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सासाराम एसडीपीओ संतोष कुमार राय उपस्थित रहे। संतोष कुमार राय ने सफल छात्रों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया। श्री राय ने कहा कि जिले में इस प्रकार के निःशुल्क संस्थान को देखकर काफी खुशी हुई. खुशी तो तब दुगनी हो गई जब एक साथ 5 दर्जन से अधिक छात्रों को सम्मानित करने का मौका मिला। एसडीपीओ सासाराम ने बिहार एसएससी के तहत सफल हुए अभ्यर्थियों को डायरी पेन तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया। एसडीपीओ ने कहा कि मैं हर संभव छात्रों की मदद के लिए तत्पर रहूंगा।
वहीं संस्था के संस्थापक छोटेलाल सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा हमेशा सफल छात्रों को सम्मानित किया जाता है ताकि अन्य प्रतियोगी छात्र भी इससे प्रेरणा ले। उन्होंने आगे कहा कि संस्था असहाय बच्चों को हर संभव मदद करने लिये तैयार है। मौके पर संस्था के सचिव शैलेश कुमार, बजरंगी कुमार (डीएलडब्लू वाराणसी), रविकांत आर्या (ओएस डेहरी), राजीव कुमार (रेलवे), जयप्रकाश कुमार (टीटीई सासाराम), मुन्ना यादव (टेक्नीशियन राउरकेला), धर्मेंद्र कुमार (लोको पायलट डीडीयु), समेत सैकड़ों जॉब होल्डर और छात्र उपस्थित रहे।