
संवाददाता, बिक्रमगंज। रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धारूपुर गांव के बधार में शुक्रवार को दोपहर में ठनका गिरने से एक कृषि मजदूर की मौत हो गई। जबकि एक अन्य मजदूर जख्मी हो गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि धारूपुर निवासी 45 वर्षीय राजाराम राजवार गांव के दक्षिण बधार में खेत में काम कर रहा था। दोपहर में बारिश आने पर पास के एक पेड़ के नीचे छिपने के लिए चला गया कि अचानक ठनका गिर पड़ा। जिससे वह पूरी तरह से झूलस गया। जिससे मौके पर हीं उसकी मौत हो गई। एक अन्य मजदूर चिंटू पासवान ठनका की झटका से जख्मी हो गया है। उसे इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
