करगहर (रोहतास) करगहर से पटना जाने के सरकारी बसों का परिचालन शुरू करने की मांग समाजसेवी सह जिला पार्षद प्रतिनिधि अविनाश शर्मा ने की है। सरकारी बस परिचालन की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि करगहर से पटना जाने के लिए कोई बस सेवा नहीं है। यहां से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग पटना राजधानी के अलावे अन्य जिलों के लिए आवागमन करते है। यदि करगहर से पटना बस सेवा परिचालन शुरू होता है तो पटना से अन्य जिला में जाने के लिए यात्रियों को सुविधा मिलेगा। कई लोग ऐसे यात्री है जो सरकारी काम से हमेशा पटना जाते हैं और रात तक वापस आ जाते हैं। करगहर से पटना जाने के लिए सरकारी सेवा बस चालू हो जायेगा तो राजस्व में इजाफा होगा ही पटना में दैनिक कार्य करने वाले तथा पटना से मार्केटिंग करने वाले लोगों को भी काफी सहूलियत होगी। पटना से अन्य जिला वैशाली, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, दरभंगा, समस्तीपुर आदि स्थानों मे आवागमन के लिए प्रस्थान करते हैं। सरकारी बसों का परिचालन शुरू की जाए तो बहुत सुविधा मिलेगा। कई लोग बताते है कि करगहर विधानसभा क्षेत्र है यहाँ से बस सेवा शुरू होना चाहिए इस किसी मंत्री, विधायक का ध्यान नहीं है। अगर करगहर से पटना आवागमन चालू हो जायेगा तो यात्रियों को सुविधा मिलेगी। कुछ व्यवसायियों ने बताया कि पटना जाने के लिए 25 दूर सासाराम से होकर पटना के लिए प्रस्थान करते हैं। वही अविनाश शर्मा ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए बिहार राज्य पथ परिवहन सरकारी बस परिचालन की मांग की है।
