
रामगढ़ (कैमूर)। प्रखंड क्षेत्र के लोगों को आधार बनवाने में संबंधित केंद्र पर अवैध वसूली की जा रही है। लेकिन इस मामले में किसी भी राजनीतिक दल के नेता या अधिकारियों का ध्यान नहीं गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि संबंधित केंद्र के संचालक बिना नियमों के तहत कार्ड बनवाने और अपडेशन के नाम पर अवैध धन राशि की मांग कर रहे हैं। जबकि इस तरह के मामलों में लोगों को कोई बिल भी नहीं दिया जा रहा है। रामगढ़ के ब्लॉक परिसर, बैंक ऑफ इंडिया मे और मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में आधार कार्ड सेंटर है। नियमों के तहत लोगों को इसके लिए किसी भी तरह की धनराशि का भुगतान नहीं करना है। जबकि संबंधित केंद्र 100 रुपय की राशि कार्ड बनाने और अपडेशन के लिए 50 रुपय की मांग कर रहे हैं।
प्रखंड क्षेत्र के सिसोड़ा के रहने वाले राधेश्याम बिंद का आरोप है कि उन्होंने मोबाइल नंबर अपडेशन के लिए 100 रुपए का भुगतान किया। इसी गांव की रहने वाली धर्मशीला कुंवर ने भी आधार कार्ड बनवाने के लिए भी इतनी ही धनराशि का भुगतान किया।
नहीं देनी है किसी भी तरह की धनराशि
नया आधार कार्ड बनवाने के लिए किसी भी तरह की फीस नहीं देनी पड़ती है।
5 वर्ष से 15वर्ष के बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट भी फ्री है। लोगों की शिकायत है कि अगर किसी भी तरह के शुल्क का नियम है तो केंद्र पर इसका रेट चार्ट क्यों नहीं लगा रहता है।
