सासाराम (रोहतास) कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय इम्प्लाइज यूनियन ने सेवा शर्त के अनुसार वेतन निर्धारण की मांग करते हुए राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री सहित सभी आला अधिकारियों को पत्र लिखकर गुहार लगायी है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि वर्ष 2018 के बाद उनके वेतन में कोई वृद्धि नहीं की गई है। जबकि केजीवीभी के नियमावली में समय समय पर वेतन में संशोधन करने का प्रावधान है। गौरतलब है कि बिहार के अलावे अन्य सभी राज्यों के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के कर्मियों को बिहार के अपेक्षा अधिक वेतन मिलता है। जो भी मिल रहा है उससे हमारे परिवार का परवरिश सही ढंग से नहीं हो पा रहा है। हम सभी भूखों मरने के कगार पर हैं। हमारी परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए यथाशीघ्र विभागीय सेवाशर्त के अनुसार वेतन निर्धारण किया जाय ताकि हम सभी सही तरीके से अपना जीवन यापन कर सकें। पत्र देने वाले में सलमा खातून, दिलीप कुमार, सुलक्षणा कुमारी, संख्या कुमारी, मंजीत कुमार आदि शामिल हैं।
