
दावथ (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के सहिनाव पंचायत सरकार भवन पर मंगलवार को मुखिया चांदनी कुमारी के अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की जानकारी देते हुए पंचायत सचिव कुंज नारायण सिंह ने बताया कि पंचायत क्षेत्र के सभी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुनियादी सुविधा और स्वच्छता को लेकर आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में उपस्थित क्षेत्र के सभी विद्यालयों के एचएम व आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविकाओं के साथ मुख्य रूप से जहां बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता, परिसर की साफ-सफाई एवं स्वच्छता के साथ ही अन्य बिंदुओं पर गहनता रूप से चर्चा किया गया। साथ ही उपस्थित पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों व पंचायत के सभी संबंधित कर्मियों से नल जल योजना के मरम्मती और सफल संचालन पर भी मुख्य रूप से चर्चा किया गया।
