
शिवसागर (रोहतास) थाना क्षेत्र बरेवा रोड़ से पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान दस लोगों को नशें की हालत में गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि शराब की तस्करी पर रोक लगाने को लेकर बरेवा रोड़ से वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी क्रम में वाहन सवार लोग शराब के नशे में पाये गये। दोनो वाहनों से शराब के नशे में कुल 10 लोगो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शराबी अजीत कुमार, रंग बहादुर बिंद, संतोष शर्मा, जीतेंद्र शर्मा, सोनू पासवान, जयराम बिंद, शिव प्यारे चंद्रवंशी, उत्तम कुमार गुप्ता, ऋषि कांत चंद्रवंशी एवं कल्लू पासवान को गिरफ्तारी की गई है। सभी गिरफ्तार को मेडिकल जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
