डेहरी फोटोग्राफर एसोसिएशन ने बुधवार को पाली रोड स्थित एक निजी रेस्टोरेंट के हॉल में एक फ़ोटो वीडियो कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें डेहरी, डालमिया नगर एवम् अकोढीगोला के तीन दर्जन से अधिक फोटोग्राफरों ने हिस्सा लिया । पटना से आए कैमरा एक्सपर्ट अमन केशरी ने मिरर लेश कैमरे की तकनीकी जानकारी दी। बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम प्रकाश ने ज्ञान भवन, पटना में 14,15, 16अक्टूबर को होने वाले वीडियो फोटो एक्सपो के पोस्टर का विमोचन किया।
डेहरी फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष जय प्रकाश मौर्य ने बताया कि संस्था फोटोग्राफरों के हित के लिए संकल्पित है। संस्था का यह पांचवां निशुल्क कार्यशाला है। आगे भी बेहतर कार्यक्रम का आयोजन कर डेहरी के फोटोग्राफर का तकनीकी ज्ञान बढ़ाना है।
पैनासोनिक से आए प्रवीण कौशल ने इस कार्य को सराहा ।रोहतास फोटोग्राफर एसोसिएशन के अशोक सोनी ने सभी को धन्यवाद दिया। कार्यशाला में संस्था के संदीप जायसवाल, सोनू कुमार, अजय शर्मा, अशोक सोनी , अरुण कुमार , राजेंद्र चौधरी, अरुण गुप्ता, गोलू मौर्य एवम् अन्य लोग मौजूद थे।