
कोचस (रोहतास) थाना क्षेत्र के सासाराम चौसा पथ स्थित चंवरी गांव के समीप गुरुवार को अनियंत्रित स्कार्पियो की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत घटना स्थल पर ही हो गई है।मृतक उक्त गांव निवासी देववंश सिंह (62) बताए जाते हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार वह खेत से मवेशियों के लिए चारा काटकर घर ला रहे थे। इसी दौरान सड़क पार करने के क्रम में कोचस की तरफ से तेज गति से आ रही स्कार्पियो बीआर01Pबी1169 की चपेट में आ गए। जिसके पश्चात कुछ दूर तक स्कार्पियो में फसकर वे कुछ दूरी तक घीसटते चले गए।जिससे घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई।
घटना से आक्रोशित परिजनों ने शव को सासाराम-चौसा पथ पर रखकर परिचालन को घंटों बाधित रखा।सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अमोद कुमार ने परिजनों को समझा बुझाकर यातायात बहाल कराया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस घटना को जब आसपास के लोगों ने देखा तो दौड़कर वाहन को पकड़ने का प्रयास किया।लेकिन वह झटका मारकर स्कार्पियो लेकर भागने का प्रयास किया और उसी दौरान कुछ दूर जाने के बाद स्कार्पियो को रामपुर पथ में घुमा दिया।लेकिन कुछ दूर जाने के बाद जब वह अपने को घिरा हुआ देखा तो चालक स्कार्पियो छोड़कर वहां से फरार हो गया।जहां से ग्रामीणों ने स्कार्पियो को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दी है।वहीं स्कार्पियो को जब्त कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है।
