
डेहरी ऑन सोन (रोहतास) ट्रैक मशीन आर्गनाइजेशन के रेलकर्मीयों को उनकी बुनियादी सभी सुविधाएं जैसे मशीन साइडिंग पर पाथवे, शौचालय, बिजली, पानी आदि उपलब्ध कराई जाएगी। उक्त बातें ईसीआरकेयू के केंद्रीय संगठन सचिव सह पीएनएम प्रभारी प्लान डिपो कॉमरेड बी बी पासवान ने डेहरीऑन सोन स्थित ट्रैक मशीन के रेलकर्मीयों को सम्बोधित करते हुए कही। कॉमरेड पासवान ईसीआरकेयू प्लान डिपो शाखा डीडीयू के द्वारा आयोजित यूनियन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर अपने ट्रैक मशीन पर कार्यरत सभी रेलकर्मीयों की समस्याओ से रूबरू होने के बाद कहा कि टीएमसी अनुभाग में लाईन में कार्यरत मशीन साइडिंग पर पाथवे ,शौचालय,सफाई,बिजली, पानी आदि बुनवादी समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा। मशीनों पर मैनुअल के अनुसार कर्मचारियों की व्यवस्था कराने,टीएमसी मशीन लाईन में कार्यरत सुपरवाइजरों को रोस्टर घंटों से अधिक कार्य करने पर समयोपरि भत्ता देने की व्यवस्था के साथ सभी डीडीयू रेल मंडल के साइडिंग स्थल पर पाथवे निर्माण सहित सभी मूलभूत समस्याओ के समाधान के लिए ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन प्लान डिपो शाखा प्रयासरत है। यूनियन लगातार रेल प्रशासन के साथ हर फोरम पर इस मामले को उठा रही है। जिसका सकारात्मक परिणाम भी आ रहे है।वहीं यूनियन को अपने बीचोंबीच देखकर रेलकर्मी काफी उत्साहित थे।
कार्यक्रम में ईसीआरकेयू प्लान डिपो के सचिव सुल्तान अहमद, मनोज कुमार चटर्जी, ए0के0 उपाध्याय, रामजी यादव, अशोक कुमार गुप्ता ,अनुज कुमार सिन्हा, केदार तिवारी, मोहन राम, दिनेश कुमार सिंह, बी0बी0 सिंह, बृजमोहन लाल ,मुसाफिर सिंह ,चंदन गुप्ता ,निलेश ,सुनील कुमार, संत कुमार, संजय शर्मा ,असलम आरजू ,राकेश कुमार सिंह, जीत बहादुर थापा, महेश कुमार, ऋषिकेश यादव सहित बडी संख्या मे यूनियन के लोग एवं रेलकर्मी शामिल थे।
इस अवसर पर डेहरी ऑन सोन शाखा के उपाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान एव सचिव एस पी सिंह के द्वारा डीडीयू से आए यूनियन के सभी लोगो को माला पहनाकर कर स्वागत किया गया।