
दरिहट (रोहतास)। अकोढी़गोला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार सुपा बिगहा गांव से चालीस लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया है ।वहीं पुलिस को देखकर धंधेबाज फरार हो गया। जानकारी देते हुए अकोढी़गोला थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि सुपा बिगहा निवासी गौतम कुमार के द्वारा महुआ शराब बिक्री करने कि सुचना मिली थी। सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। धंधेबाज पुलिस को आते देख प्लास्टिक के केन मे भरा महुआ को छोडकर भाग गया। केन में चालीस लीटर महुआ शराब था। इस मामले में फरार धंधेबाज को चिन्हित कर मध निषेध उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर करवाई किया जा रहा है।
