
कोचस (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के चितांव पंचायत के वार्ड न 4 इन्दौर गांव स्थित पंचायत भवन में ठोस एवं तरल अशिष्ट प्रबंधन हेतु ग्रामीणों के बिच समाग्रीयो का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी सुजित कुमार चौधरी, अंचलाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने संयुक्त रुप से किया। वही जिले से आये एसएलडब्लूएम शाहबाज रहीम, जिला समन्वयक रवी कुमार ने ग्रामीणों के बीच ठोस एवं तरल कचडा हेतु हरा एव निला बल्टी ग्रामीणों मे वितरित कर जागरुक किया और ठोस एव कचरा के उठाव के लिये डस्टबिन युक्त 13 ठेला एव एक ई रिक्सा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
वही अधिकारीयो का स्वागत पंचायत के मुखिया अंजनी कुमार सिह द्रारा किया गया। वही मुखिया ने कहा की पंचायत स्वच्छ भारत की क्षेणी दिखेगा जिसकी पहल हो चुकी है। इस मुहिम मे पुरे पंचायत की जनता एकजुटता से लगेगी एव स्वच्छ एव सुन्दर पंचायत दिखेगी प्रखंड समन्वयक मो सलिम ने कहा की प्रथम चरण मे प्रखड अन्तर्गत चिताव पंचायत से इसका शुरुआत किया गया वही पंचायत के सरपंच मंजय सिह ने कहा की कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य है। की लोगो को जागरुक करना ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन किसी तरह का कुडा होता है। उसका आच्छे तरह से डिस्पोजल कर सके वही पंचायत समिति सदस्य कबिन्द्र पाल ने कहा सुखा कचडा एव गिला कचडा एकत्र कर डस्टबिन मे डाले और स्वच्छता कर्मी को कचडा लेने आने समय अवस्य दे
इस अवसर पर वार्ड सदस्य मृदला देवी, उप मुखिया रंभा देवी , अनिल सिह, पंकज सिह, मदन सिह, स्वच्छता प्रवेछक शशी कुमार कार्यपालक सहायक अविनास कुमार, अवास सहायक आनद कुमार रोजगार सेवक निलेश कुमार, जयशंकर कुमार, अमिर हुसैन, अनवर हुसैन, कमलेश कुमार, सुभाष पासवान, संभुनाथ पंडित, किरण देवी, संजय कुमार, सुजित कुमार, रवी कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजुद थे।