
डिजिटल टीम, डेहरी। आर एस के पब्लिक स्कूल, बस्तीपुर में रविवार (7 अगस्त) को प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान मेधावी बच्चों को विप सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस दौरान पिछले सत्र के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। जिसमें नर्सरी से नवीं तक के प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी शामिल थे। मुख्य अतिथि अवधेश नारायण सिंह ने आर एस के पब्लिक स्कूल के शिक्षण पद्धति की सराहना की और कहा कि सम्पूर्ण डेहरी नगर में स्थित अनेक उच्च स्तरीय विद्यालयों से मिलने वाली चुनौतियों तथा प्रतिस्पर्धा के मध्य आर एस के पब्लिक स्कूल ने इतने कम समय में ही उत्कृष्ट स्थान बना लिया है । कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि को चेयरमैन जितेन्द्र सिंह के द्वारा शॉल पहनाकर तथा सचिव आनंद सिंह के द्वारा अभिनंदन पत्र भेंट करके सम्मानित किया गया। अपने उत्कृष्ट और अनवरत सहयोग के लिए मुख्य अतिथि ने विद्यालय के एकैडमिक हेड राज नारायण सिंह को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आर एस के पब्लिक स्कूल सम्पूर्ण डेहरी नगर क्षेत्र में शहरी व ग्रामीण इलाके के सभी विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित एवं उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करने का एकमात्र विश्वसनीय शिक्षण संस्थान के रूप में अपना स्थान बना चुका है।
मुख्य अतिथि ने सभी मेधावी विद्यार्थियों को शुभकामना एवं आशीर्वाद देते हुए कहा कि वो भी आर एस के पब्लिक स्कूल के दिशानिर्देशों के पालन करते हुए जीवन मे सफलता प्राप्त करें और इस विद्यालय में आकर अपना योगदान दें।