
करगहर (रोहतास) करगहर शिव मंदिर बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में चौथी सोमवारी के अवसर पर महिलाएं बच्चे एवं बुजुर्गों ने सुबह से ही शिव मंदिर बाबा सिद्धेश्वर नाथ के दरबार पहुंचकर बाबा भोलेनाथ को जल चंदन भांग धतूरा बेल पत्र गंगाजल सहित पूरी श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना किए। भक्तों का भीड़ इस बार बहुत काफी था मंदिर के पुजारी विमलेश मिश्रा एवं कमेटी के अध्यक्ष ने बताएं कि मंदिर में बाबा सिद्धेश्वर नाथ की उत्पत्ति स्वयं अपने आप हुआ है बुजुर्गों का मानना है कि उत्पत्ति के बाद ही मंदिरों का निर्माण भक्तगण से चंदा इकट्ठा करके करवाया गया बाबा सिद्धेश्वर नाथ के पास आने वाले सभी भक्तों का फरियाद सुनकर मनोवांछित फल देते है बाबा सिद्धेश्वर नाथ के दरबार में प्रखंड के कोने-कोने कई पंचायत से भक्त लोगआए हुए थे। उन्होंने यह भी बताएं कि इस चौथी सोमवार को गायक और श्रद्धालु पूजा करने के बाद यहां मंदिर में विधि व्यवस्था का जांच पड़ताल एवं देखरेख कर रहे हैं तथा कमीटी के द्वारा सोमवार के दिन रात्रि में विधिवत भंडारा का आयोजन किया गया है जो भक्तगण को प्रसाद हेतु खिलाया एवं दिया जाएगा और संस्कृति कार्यक्रम भी भव्य रुप से कलाकार के द्वारा किया जाएगा। जिसमें अच्छे अच्छे गायक के द्वारा कार्यक्रम का प्रस्तुत किया जाता है और संस्कृति कार्यक्रम ऐसी होती है कि रात भर श्रोता गण खुशी से आनंदित होकर झूमते रहते हैं। मौके पर मौजूद कलाकार सेमरी निवासी शशिकांत चौबे, बिहारी जी, शर्मा जी, पुरुषोत्तम गुप्ता, मिथिलेश पांडेय, मनु सिंह जैसे बहुत सारे कलाकार पधारे हुए थे।