
खगौल (पटना) बुधवार को लालू यादव जी के समधीयाना जमालुद्दीन चक में तेजस्वी यादव को उप मुख्यमंत्री बनने एवं जदयू को महागठबंधन में शामिल होने की खुशी में राजद कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़कर एवं अबीर गुलाल लगाकर जश्न मनाया। पटना जिला कला संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नवाब आलम ने कहा कि सामाजिक न्याय और सद्भाव की सरकार बनी है। अब विकास की रौशनी अंतिम पायदान तक पहुंचेगी। प्रसिद्ध यादव ने कहा कि अब नॉकरशाह की मनमानी पर लगाम लगेगी। इस अवसर पर ,पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव, शत्रुधन यादव, प्रो मणि लाल, सुनील कुमार, माले नेता कृष्णकांत यादव उर् कन्हाई, राजकिशोर गुप्ता, गिरिधर पाठक अजय सिंहा, सुनील यादव, अनिल कुमार, दीना राय, तनवीर आलम, नवीन कुमार, अरशद अली, महबूब आलम सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी मौजूद थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!