
सासाराम (रोहतास) प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सासाराम के तत्वाधान में मंगलवार को सासाराम के मंडल कारा में राखी का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मुख्य प्रसशिका ने जेल के सभी कैदी भाई एवं बच्चों को राखी बांधी तथा मीठाइयाँ खिलाया गया। इस कार्यक्रम में जेल अधीक्षक राकेश कुमार को भी राखी बांधी गई। इस राखी के कार्यक्रम में बीके बबीता बहन राखी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार भारत के प्रमुख त्योहारों में एक है। यह बहनों और भाइयों के पारस्परिक स्नेह एवं संबंध के रूप में ही मनाया जाता है। यह राखी स्नेह, ज्ञान, गुण और शक्तियों का कवच है जो सभी को अवगुण से दूर रहने का शिक्षा देता है। परमपिता परमात्मा के दिव्य शिक्षाओं का पालन करते हुए हम मन वचन और कर्म और स्वप्न में भी पूर्ण पवित्रता को अपनाएं। इस कार्यक्रम में ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बीके नीतू , बीके लिली, सरिता, सारधा, सुनीता, बी के लव भाई आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के दौरान करीब 200 बन्दियों को बहनों द्वारा उनके कलाइयों पर राखी बांध कर मिठाइयां खिलाई गई।