
सासाराम (रोहतास) रेलवे स्टेशन सासाराम पर प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ के नेतृत्व में आरपीएफ, जीआरपी व कमर्शियल विभाग द्वारा आने वाले स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर संयुक्त रुप से अभियान चलाते हुए पार्किंग में खड़ी गाड़ियों, स्टेशन आने वाली चार पहिया गाड़ियां, मोटरसाइकिल की चेकिंग की गई जिसमें सब कुछ सामान्य पाया गया।पार्किंग के संवेदक को निर्देशित किया गया कि जो भी गाड़ी निर्धारित समय से अधिक समय तक पार्किंग में खड़ी रहती है इसकी सूचना अविलंब आरपीएफ को देना सुनिश्चित करें ताकि आवश्यक कार्यवाही किया जा सके। साथ ही स्टेशन आने जाने वाले यात्रियों को जागरूक किया गया कि गाड़ियों को निर्धारित जगह पर ही खड़ा करें। इसके साथ ही आरपीएफ व जीआरपी द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से आने जाने वाले यात्रियों व अन्य पर नजर रखते हुए सामानों की चेकिंग भी की जा रही है। सभी सुरक्षा बलों को एहतियात बरतने व संदिग्धों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। यात्रियों को बताया गया कि रेल में यात्रा के दौरान समस्या के समाधान हेतु रेलवे हेल्प लाइन नंबर 139 (टोल फ़्री) पर कॉल करने हेतु बताया गया। इस अभियान में उप निरीक्षक प्रभुनाथ, सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र चौधरी, प्रधान आरक्षी भुनेश्वर राय, शोभनाथ, बबलेश मीना, जीआरपी स्टाफ, वाणिज्य विभाग से नंदकिशोर व उनके सहयोगी कर्मी मौजूद रहे।