डेहरीऑन सोन (रोहतास) पूर्व मध्य रेल से मान्यताप्राप्त एक मात्र रेल संगठन ईसीआरकेयूके केंद्रीय संगठन मंत्री सह पीएनएम प्रभारी प्लान्ट डिपो, डीडीयू एवं ईसीआरकेयू प्लान्ट डिपो शाखा के पहल पर प्लांट डिपो इंजीनियरिंग कारखाना डीडीयू के अंतर्गत डेहरी ऑन सोन स्थित ट्रैक मशीन अनुभाग में कार्यरत कर्मचारियों के लिए मशीन साइडिंग पर 90 मीटर लंबे तथा 3 मीटर चौड़े पाथवे का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। साथ ही ट्रेक मशीन साइडिंग से टीएमसी रेस्ट हाउस डेहरीऑन सोन तक 3 फीट पाथवे भी बनेगा।
आज सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य एवं ईसीआरकेयू डेहरी ऑन सोन शाखा के उपाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान के निगरानी में कार्य शुरू कर दिया गया है। ज्ञातव्य हो कि यूनियन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ईसीआरकेयू के केंद्रीय संगठन मंत्री बी बी पासवान के नेतृत्व में ईसीआरकेयू ,प्लान्ट डिपो शाखा के सभी पदाधिकारियों ने 29 जुलाई 2022 को डेहरी ऑन सोन स्थित ट्रैक मशीन पर कार्यरत कर्मचारियों से मिलने का कार्य किया। उस दौरान टीएमसी कर्मचारियों ने मशीन साइडिंग पर सभी बुनियादी सुविधाएं जैसे मशीन साइडिंग पर पाथवे, शौचालय, बिजली, पानी आदि उपलब्ध कराने की मांग की थी। जिस पर यूनियन द्वारा सहायक मंडल इंजीनियर डेहरी ऑन सोन से वार्ता कर कर्मचारी के समस्याओं से अवगत कराने का कार्य किया एवं इसका अभिलंब समाधान कराने की मांग की जिस पर सहायक मंडल इंजीनियर डेहरीऑन सोन द्वारा मशीन साइडिंग पर अभिलंब पाथवे निर्माण कराने का आश्वासन दिया था। जिसको अमल में लाते हुए पाथवे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
इसके लिए ईसीआरकेयू के केंद्रीय संगठन मंत्री बी0बी0 पासवान ने सहायक मंडल इंजीनियर का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ट्रैक मशीन अनुभाग में लाइन में सभी मशीनों पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए मशीन साइडिंग पर सभी बुनियादी सुविधाएं जैसे पाथवे बिजली पानी शौचालय आदि का व्यवस्था कराने के लिए ईसीआरकेयू कृतसंकल्प है। अभिलंब इस मुद्दे को सभी मंडलीय स्थाई वर्ता तंत्र के बैठक में उठाकर हल कराने का प्रयास किया जाएगा।