डेहरी के बस्तीपुर स्थित आरएसके पब्लिक स्कूल kiddo zone के बच्चों के लिए सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान प्ले ग्रुप से क्लास- 2 तक के 300 बच्चों ने भाग लिया। शिक्षिका पूजा श्रीवास्तव और स्वेता प्रकाश, अनीता कुमारी, रोमा सहनी, सुनीता चौधरी, की देखरेख में नन्हे मुन्हे बच्चों ने सावन महोत्सव मनाया। इस दौरान सभी बच्चे हरे रंग के परिधान में बहुत प्यारे लग रहे थे । इस आयोजन के दौरान बच्चों को रक्षाबंधन पर्व में भाई बहन के पवित्र रिश्ता के बारे में बता कर इस पर्व के महत्ता को बताया गया । लड़कियों ने लड़कों की कलाई पर राखी बांधकर उनका मुँह मीठा कराया । छोटी छोटी बच्चियों हथेलियों पर शिक्षिकाओं ने मेहंदी लगाया और मिठाई बाँटकर उन्हे शुभकामनाएं भी दी ।
विद्यालय के निदेशक आनंद सिंह ने कहा कि इस प्रकार की विविध गतिविधियों से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है इस लिए इस तरह का आयोजन प्रत्येक सप्ताह मेरे स्कूल के शिक्षक अपने क्लास के बच्चों से करवाते रहते है । इस मौके पर उपस्थित स्कूल प्रिंसीपल प्रेमलता शर्मा ने यह कहा की प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर क्लास में बच्चों को भी विषय का बोध कराया जा रहा है जिससे बच्चों में शैक्षणिक विकास तेजी से देखा जा रहा है ।