
करगहर (रोहतास) औरंगाबाद जिला के अम्बा दधपी के रहने वाले पूर्व जिला परिषद सुमन मेहता के पति सुजीत कुमार मेहता की हत्या अपराधियो द्वारा 5 अगस्त 2022 को कर दिया गया था। इस हत्या के आलोक में इंजीनियर विवेक कुशवाहा ने गहरी संवेदना एवं आक्रोश व्यक्त करते हुए बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मांग की है कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलवाने तथा पीड़ित परिवारों को एक सरकारी नौकरी एवं 50 लाख रुपए मुआवजा दे। विकासशील इंसान पार्टी रोहतास के जिलाध्यक्ष विवेक कुशवाहा ने बताया कि अपराधियों का कोई जाति धर्म नहीं होता है। चाहे वह किसी समाज से आते हो अपराधियों का अपराध ही उसका जाति धर्म होता है इसलिए जाति धर्म से ऊपर उठकर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।