करगहर (रोहतास) शनिवार के दिन स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पूरे जोश और जुनून के साथ करगहर पंचायत के, कार्यों को गति प्रदान करने वाली कर्तव्यनिष्ठ मुखिया मनोरमा देवी के द्वारा पंचायत भवन करगहर में सभी वार्ड प्रतिनिधि यानी एक से लेकर 14 वार्ड के वार्ड कमिश्नर को आजादी की अमृत दिवस पर हर घर झंडोत्तोलन कार्यक्रम में मुखिया मनोरमा देवी ने झंडा देकर सम्मानित की और उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय होने के नाते स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सबके घरों के पास एक – एक तिरंगा झंडा दिखाई देना चाहिए क्योंकि मंगल पांडे,बाल गंगाधर तिलक,सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, जैसे अनेक क्रांतिकारियों ने, अपने प्राणों की आहुति देकर हमारे देश को अंग्रेजों के चंगुल से छुड़ाया था हमें गर्व है की आजादी की 75 वा वर्षगांठ अमृत महोत्सव पर की आज हम लोग स्वतंत्र पंछी की तरह घूम रहे हैं इसलिए हमारे देश के तरफ कोई पलट कर देखेगा तो देश की रक्षा के लिए हमें अपने प्राणों की आहुति देने को तैयार रहना होगा
मौके पर मौजूद करगहर के कर्तव्यनिष्ठ मुखिया मनोरमा देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि लालबाबू सभी वार्ड के वार्ड कमिश्नर एवं करगहर पंचायत के सभी सम्मानित जनता लोग मौजूद थे दूसरी तरफ लोहिया स्वच्छता अभियान भेज दो के तहत करगहर पंचायत भवन पर पंचायत के सभी वार्ड सदस्य को डोर टू डोर 1678 डस्टबिन घर-घर वितरण करने हेतु बाल्टी से लदे हुए ठेले को भी रवाना की कार्यों को गति देने वाली एवं कर्तव्यनिष्ठ मुखिया ने कहा कि डस्टबिन हमारे पंचायत के सभी घरों में पहुंचना चाहिए ताकि स्वच्छ भारत अभियान के तहत घरों का साफ-सफाई कर स्वच्छता का प्रतीक करगहर पंचायत को एक मिसाल कायम किया जाए मौके पर मौजूद ड्राइवरों से उन्होंने हाल-चाल भी पूछा और कहीं की आप इस कार्य को निष्ठा पूर्वक मन लगाकर करेंगे ड्राइवरों ने मुस्कुराकर गंभीरता पूर्वक जवाब दिया कि हम लोग स्वच्छ भारत अभियान में डोर टू डोर डस्टबिन वितरण करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे इसके लिए आप निश्चिंत रहिए।