करगहर (रोहतास) स्थानीय थाना परिसर में जनता दरबार सह फरियाद दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी सुरजेश्वर श्रीवास्तव ने की। जिसमें कुल 6 मामले आए हुए थे। करगहर थाना अध्यक्ष नरोत्तम चंद्र ने बताए कि प्रखंड के 4 पंचायत से 6 मामले आए हुए थे। जिसे बड़े गहराइयों से जांच करते हुए पक्षों की बातों की ध्यान में रखकर समझाते हुए गंभीरता पूर्वक सभी छह मामले को निष्पादन किया गया। स्वतंत्रता दिवस 75 वांं वर्ष गांठ सह अमृत दिवस, के मौके पर राष्ट्र भावना से ओतप्रोत धीर वीर एवं कर्तव्यनिष्ठ थानाध्यक्ष ने दरबार में आए हुए सभी फरियादियों से अपील की और उन्होंने यह भी कहा कि 29 मार्च 1857 की क्रांति में मंगल पांडे ने बैरकपुर छावनी में अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह का बिगुल बजा दिया था मंगल पांडेय भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत थे उनके द्वारा बनाई गई क्रांति के ज्वाला से अंग्रेजी शासन बुरी तरह हिल गया था
18 57 में मंगल पांडेय ने एक ऐसे विद्रोह को जन्म दिया जो जंगल में आग की तरह संपूर्ण उत्तर भारत और देश के दूसरे भागों में भी फैल गया आजादी की लड़ाई मे मंगल पांडेय का विद्रोह आग में घी की तरह काम किया तभी आज हम आजादी का जश्न मना रहे हैं इसलिए भारतीय होने के नाते दरबार में आए हुए सभी फरियादियों से मेरा अपील होगा कि स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के दिन अपने अपने घरों पर एक एक तिरंगा झंडा अवश्य लगाएं यह झंडा हमारे देश का आन बान और शान है, देश की रक्षा के खातिर अपने प्राणों की आहुति भी देनी पड़े तो पीछे नहीं हटना होगा।