
डिजिटल टीम, डेहरी। जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में छात्र एवं छात्रा के द्वारा एजुकेशनल एग्ज़िबिशन किया गया जिसमें वोकेशनल कोर्स के छात्रों ने भाग लिया । मुख्य रूप से बायओटेक्नॉलॉजी के छात्रों ने मुख्य रूप से अग्रणी भूमिका निभायी और भिन्न भिन्न इनवेशन का चित्रण किया मुख्य रूप से वेस्ट पानी का सही एस्तेमाल,पानी का संरक्षण,प्लास्टिक का उपयोग न करना छात्रों ने माइम के द्वारा प्रस्तुत किया। बायओटेक्नॉलोजी के विभागाध्यक्ष प्रो धर्मेंद्र कुमार एवं मैनज्मेंट के विभागाध्यक्ष प्रो कन्हैया कुमार सिंह ने बताया कि लगभग दो महीने से छात्रों के कठिन परिश्रम का परिणाम है कि अच्छा पर्फ़ोर्मन्स हुवा।
मौक़े पर महाविद्यालय के प्राचार्य Dr प्रोफ़ेसर जितेन्द्र कुमार आज़ाद,Ncc के ए॰एन॰ओ॰ प्रो सच्चिदानंद कुमार, प्रोफ़ तरुण कुमार, पंकज कुमार, प्रो गोपाल शंकर, प्रो रश्मि सिंह, प्रो आनंद कुमार, सरिक अली, जितेन्द्र सिंह, राधारमण सिंह, विकाश कुमार, प्रो कामेश्वर सिंह, शम्भु सिंह, अनामिका सिंह, अर्चिता सिंह ,पूजा सिंह एवं उत्कर्ष मौजूद रहे।